कांकीनाड़ा : 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में वीरगति को प्राप्त बहादुर सीआरपीएफ जवानों को सांस्कृतिक उत्थान समिति भाटपाड़ा नगर की ओर से आर्य समाज मोड स्थित अमर बलिदान स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जिसमें समाज के विशिष्ट नागरिक उपस्थित थे।
इनमें मुख्य रूप से नवनीत कुमार लहकार, रेलवे कर्मचारी, प्रभात साह शिक्षक, अमल राजा साव, अधिवक्ता व अन्य उपस्थित थे।