कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय, हिन्दी विभाग के तत्वावधान में 20 फ़रवरी, 2025 को यूको राजभाषा सम्मान समारोह एवं विद्यानिवास मिश्र : शताब्दी यात्रा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस समारोह का सफल आयोजन कलकत्ता विश्वविद्यालय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर राजश्री शुक्ला के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में अजयेन्द्र नाथ त्रिवेदी, डॉo रेशमी पांडा मुखर्जी एवं प्रोo विजय कुमार साव ने विद्यानिवास मिश्र के साहित्य पर सारगर्भित वक्तव्य रखा।
डॉ. राम प्रवेश रजक ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया एवं अपना वक्तव्य रखा।
यूको बैंक की तरफ से मुख्य प्रबंधक डॉ हेमलता, प्रवीर घोष, वरिष्ठ प्रबंधक सूरज कुमार, अभिषेक तिवारी, एवं विनीत जी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
इस आयोजन के अंतर्गत एम. ए. 2024 में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले दो प्रतिभाशाली छात्रों क्रमशः नंदिता साव एवं लाला कुमार, प्रत्येक को 5000 रुपए, देकर यूको राजभाषा सम्मान से पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में कलकत्ता विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं अन्य शिक्षक वृंद उपस्थित थे।
अंत में प्रोफ़ेसर राजश्री शुक्ला ने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया तथा डॉ हेमलता ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।