रिलायंस अगले पांच वर्ष में असम में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी: मुकेश अंबानी

गुवाहाटी/नयी दिल्ली : देश के दिग्‍गज उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को पूर्वोत्तर के राज्य असम में निवेश का बड़ा ऐलान किया। मुकेश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी अगले 5 साल में असम में पांच अलग-अलग क्षेत्रों में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुवाहाटी में एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट 2025 में कहा कि असम को प्रौद्योगिकी और एआई के लिए तैयार करने के लिए धन का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘2018 के निवेश शिखर सम्मेलन में मैंने 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी। अंबानी ने कहा कि तब से निवेश 12 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया है। यह राशि चौगुनी हो जाएगी और हम अगले पांच वर्ष में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।’’

मुकेश अंबानी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में यह राशि लगाई जाएगी, उनमें हरित एवं परमाणु ऊर्जा, खाद्य और गैर-खाद्य उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला तथा रिलायंस के खुदरा स्टोर का विस्तार शामिल है। उन्होंने कहा, “रिलायंस असम में बंजर भूमि पर संपीडित बायोगैस या सीबीजी के दो विश्व स्तरीय केंद्र बनाएगी। इनसे सालाना 8 लाख टन स्वच्छ बायोगैस का उत्पादन होगा, जो हर दिन 2 लाख यात्री वाहनों को ईंधन देने के लिए पर्याप्त है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *