कोलकाता : पश्चिम बंगाल सरकार ने आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले डॉक्टर सुबर्णा गोस्वामी का तबादला कर दिया है। उन्हें दार्जिलिंग टीबी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। उनकी जगह पर डॉ. सुनैत्रा मजूमदार को अस्थायी रूप से नियुक्त किया गया है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. सुबर्णा गोस्वामी पश्चिम बंगाल पब्लिक हेल्थ-कम-एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज के सदस्य हैं और वर्तमान में पूर्व बर्दवान में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-II (डिप्टी सीएमओएच-II) के पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें तत्काल प्रभाव से दार्जिलिंग टीबी अस्पताल के अधीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस फैसले के तहत डॉ. सुनैत्रा मजूमदार, जो वर्तमान में पूर्व बर्दवान में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी-IV (डिप्टी सीएमओएच-IV) के पद पर कार्यरत हैं, को डिप्टी सीएमओएच-II का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
पिछले साल अगस्त में, 31 वर्षीय एक महिला डॉक्टर, जो आर. जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु थीं, का शव अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था। जांच में सामने आया कि उनके साथ बलात्कार और हत्या की गई थी। इस घटना के खिलाफ डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए थे।
डॉ. सुबर्णा गोस्वामी इस आंदोलन के प्रमुख आवाज़ थे और लगातार न्याय की मांग कर रहे थे। अब उनके तबादले को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।