एसएससी कार्यालय के सामने रातभर धरना, योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित करने की मांग पर नौकरी वंचितों का चल रहा अनशन

कोलकाता : एसएससी (स्कूल सर्विस कमीशन) कार्यालय के सामने बुधवार से धरने पर बैठे नौकरी से वंचित शिक्षक अब गुरुवार से लगातार अनशन शुरू कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, शुरू में चार शिक्षक अनशन पर बैठेंगे। बुधवार को कसबा स्थित जिला स्कूल निरीक्षक (डीआई) कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में यह कदम उठाया गया है। घटना के विरोध में शिक्षकों ने रात भर धरना दिया है।

गुरुवार सुबह 11 बजे से ये शिक्षक 2016 के एसएससी भर्ती प्रक्रिया में योग्य लेकिन नौकरी से वंचित उम्मीदवारों की सूची और उनके ओएमआर शीट्स (उत्तर पत्रक) का मिरर इमेज प्रकाशित करने की मांग करते हुए अनशन पर बैठेंगे। साथ ही, कसबा में हुए पुलिस लाठीचार्ज का भी वे कड़ा विरोध कर रहे हैं।

संयुक्त पत्रकार वार्ता के जरिए आंदोलनकारियों द्वारा आंदोलन की अगली रणनीति की भी घोषणा किए जाने की संभावना है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में 2016 के एसएससी भर्ती पैनल को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में व्यापक स्तर पर धांधली हुई थी। इसलिए उस पूरी भर्ती प्रक्रिया पर अब विश्वास नहीं किया जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *