West Bengal : मुर्शिदाबाद हिंसा के दौरान पिता-पुत्र की हत्या मामले में 2 गिरफ्तार

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के समशेरगंज इलाके में हुई हिंसा के दौरान एक पिता और उसके बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतकों की पहचान हरगोबिंद दास और उनके बेटे चंदन दास के रूप में हुई थी।

बीते सप्ताह पूरे मुर्शिदाबाद ज़िले में वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया था। इसी दौरान समशेरगंज में यह हत्या हुई थी, जिसने हालात को और गंभीर बना दिया था।

दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने मंगलवार को बताया कि हत्या के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक को सोमवार देर रात बिरभूम जिले के मुराराई इलाके से पकड़ा गया, जबकि दूसरे को मंगलवार सुबह मुर्शिदाबाद के सुत्ती से गिरफ्तार किया गया। हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। बताया गया है कि दोनों आरोपित आपस में चचेरे भाई हैं।

दोनों आरोपितों को मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया गया, जहां अभियोजन पक्ष पुलिस हिरासत की मांग की है।

मुर्शिदाबाद के जंगीपुर, समशेरगंज, धूलियान और सूती जैसे संवेदनशील इलाकों में मंगलवार सुबह से हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। यह दिन बंगाली नववर्ष की शुरुआत के साथ ही आया है, जिससे कई दुकानों ने एक सप्ताह बाद अपने शटर खोले। हालांकि सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही अभी सामान्य से काफी कम है।

केंद्रीय सशस्त्र बल और राज्य पुलिस के जवान इलाके में लगातार रूट मार्च कर रहे हैं। वहीं, इंटरनेट सेवाएं अब भी मुर्शिदाबाद के साथ-साथ मालदा और बीरभूम ज़िलों के कुछ हिस्सों में निलंबित हैं।

पुलिस के अनुसार, हिंसा और तोड़फोड़ के मामलों में अब तक 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *