पटना : बिहार के माैसम में इन दिनाें लगातार बदलाव हाे रहा है। राज्य के कई इलाके बारिश, तेज हवा और वज्रपात की चपेट में हैं।
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार रविवार को बिहार के चार जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
इन इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके चलते येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।