पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टीएमसी का केंद्र पर हमला, भाजपा बोली-यह राजनीति नहीं शोक का समय

कोलकाता : कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए इसे सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला बताया। मंगलवार को इस हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों में पश्चिम बंगाल के भी तीन नागरिक शामिल हैं।

टीएमसी नेताओं ने इसे खुफिया तंत्र, निगरानी व्यवस्था और सीमा सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि यह एक भीषण और अक्षम्य खुफिया विफलता है।

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि अब ठोस कार्रवाई की ज़रूरत है ताकि निर्दोष नागरिकों की जान न जाए।

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा कि अगर खुफिया एजेंसियों के पास पहले से हमले को लेकर संकेत थे, तो फिर सुरक्षा व्यवस्था क्यों फेल हुई? उन्होंने एक्स पर लिखा कि आतंकियों को पहलगाम तक पहुंचने कैसे दिया गया? सुरक्षाबलों ने समय पर हस्तक्षेप क्यों नहीं किया?

टीएमसी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा, “टीएमसी को लाशों पर राजनीति करने का समय बाद में मिलेगा लेकिन यह वक्त शोक का है। केंद्र और सुरक्षा एजेंसियां दोषियों को पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *