नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को एक सैन्य कार्रवाई में नागरिकों के हताहत होने को बेहद दुखद बताते हुए केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। राहुल गांधी ने घटना के समाचार को साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा कि देश में नागरिक और सुरक्षा बलों के जवान देश की ही धरती पर सुरक्षित नहीं है। ऐसे में गृह मंत्रालय आखिर क्या कर रहा है। उल्लेखनीय है कि नगालैंड के मोन जिले में शनिवार को असम राइफल के जवानों के एक ऑपरेशन में पिकअपवैन से घर लौटते समय ग्रामीण हताहत हुए थे। इनमें ज्यादातर दिहाड़ी मजदूर थे और कोल खदान में काम करते थे। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि कम से कम 13 नागरिक की मौत हुई है और वह मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर नगालैंड के सैन्य मुख्यालय ने एक बयान में कहा है कि उसे विद्रोहियों की आवाजाही संबंधित पुख्ता सूचना थी। घटना बेहद खेदजनक है और इसकी जांच की जा रही है। कानून के मुताबिक जरूरी कदम उठाए जाएंगे।