कोलकाता : ‘SWAH’ ने करियर प्वाइंट एजुकेशन के सहयोग से ‘क्रेज़ी फॉर करियर्स’ MBA फेयर का आयोजन किया। हाल ही में कोलकाता के नेहरू चिल्ड्रन्स म्यूज़ियम में यह फेयर आयोजित किया गया।
यह ऐतिहासिक कार्यक्रम देशभर के 30+ प्रमुख राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और B-स्कूल्स को एक मंच पर लाएगा, जहाँ छात्र और अभ्यर्थियों ने सीधे संवाद किया।
यह पूर्वी भारत में अपने तरह का पहला एजुकेशन समिट था, जिसका उद्देश्य शैक्षिक अवसरों और करियर आकांक्षाओं के बीच की खाई को पाटना है। इस फेयर में प्रमुख शैक्षिक संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ बंगाल के औद्योगिक क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियाँ, करियर मेंटर, स्किल डेवलपमेंट विशेषज्ञ और वित्तीय संस्थान भी उपस्थित रहे, जो भविष्य के नेताओं को मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करेंगे।
SWAH के एक प्रवक्ता ने कहा, “यह समिट केवल एक शैक्षिक मेले तक सीमित नहीं है, बल्कि एक रणनीतिक कदम है एक टिकाऊ और कौशल-आधारित भविष्य की दिशा में।” उन्होंने आगे कहा, “हम एक ऐसा संवाद स्थापित करना चाहते हैं जहाँ शिक्षा और कौशल एक साथ विकसित हों और समाज-आर्थिक विकास में योगदान करें।”