जय हिंद! जय इंडिया, आपरेशन सिंदूर पर ममता बनर्जी की संक्षिप्त प्रतिक्रिया, अधीर ने भी सेना की प्रशंसा की

कोलकाता : पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर देश भर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस अभियान पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संक्षिप्त संदेश देते हुए लिखा—”जय हिंद! जय इंडिया!” इस एक पंक्ति के संदेश में उन्होंने न केवल भारतीय सेना के साहसिक कदम की सराहना की, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए इस निर्णायक कदम को भी अप्रत्यक्ष समर्थन दिया।

ममता बनर्जी का यह वक्तव्य ऐसे समय पर आया है जब केंद्र सरकार की ओर से भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को लेकर आधिकारिक पुष्टि की गई है। देश के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भारत ने बीती रात एक पूर्व-नियोजित और सटीक सैन्य अभियान चलाया, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ढांचों को पूरी तरह नष्ट किया गया।

सोमवार रात जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों में 26 निर्दोष पर्यटक मारे गए थे। इसी घटना के जवाब में भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भी इस अभियान की सराहना की। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक बयान जारी कर कहा कि यह एक सफल सैन्य कार्रवाई है। जय हिंद!

दूसरी ओर, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत की सशस्त्र सेनाओं पर उन्हें गर्व है। अपने सोशल मीडिया संदेश में उन्होंने लिखा कि लश्कर और जैश जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों पर मिसाइल हमले कर भारत ने आतंक के खिलाफ मजबूत कदम उठाया है।

दरअसल, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी दृढ़ नीति को दोहराया है और ममता बनर्जी जैसे क्षेत्रीय नेताओं का इस पर समर्थन एक व्यापक राष्ट्रीय एकजुटता का संकेत देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *