कोलकाताs : चक्रवाती तूफान जवाद के प्रभाव से विगत तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बंगाल के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। दक्षिण 24 परगना जिले में तटीय बांध टूटने के कगार पर हैं। सोमवार की सुबह तक बांध में दरार पड़ चुकी थी। अब इसके टूटने की आशंका गहरा गई है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गई है लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश मरम्मत की राह में रोड़ा बन कर खड़ी है।
दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में शनिवार से लगातार हो रही बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। मंगलवार से मौसम में सुधार होने की संभावना है। सोमवार सुबह कोलकाता का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य सचिवालय नवान्न ने आपदा से निपटने के लिए सिंचाई, बिजली एवं आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारियों की मंगलवार तक की छुट्टी रद्द कर दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी कंट्रोल रूम से पूरे राज्य पर नजर रखे हुए हैं। तटवर्ती जिले पूर्वी मिदनापुर और दक्षिण 24 परगना जिलों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।