पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को अस्पताल से छुट्टी मिली

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस को गुरुवार सुबह कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जहां वह बीते लगभग तीन सप्ताह से भर्ती थे। 22 अप्रैल को कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल की ओर से जारी बयान के अनुसार, फील्ड विज़िट के दौरान अत्यधिक कार्यभार के कारण राज्यपाल को कंधे में दर्द हुआ। विस्तृत जांच में उनके हृदय की धमनियों में हल्की रुकावट (माइल्ड कोरोनरी आर्टरी डिजीज) पाई गई। इसके बाद चिकित्सकों ने एक इंटरवेंशन प्रक्रिया की, जिसमें वे पूरी तरह सहयोगी रहे और उपचार का अच्छा असर देखने को मिला।

अस्पताल ने बताया कि अब राज्यपाल की ऑक्सीजन संतृप्ति 100 प्रतिशत है, जबकि रक्तचाप और रक्त शर्करा का स्तर भी सामान्य है। उन्हें अगले मूल्यांकन तक कार्यभार को धीमा रखने की सलाह दी गई है।

उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल को मुर्शिदाबाद ज़िले के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद लौटने पर राज्यपाल अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें सबसे पहले कोलकाता के ईस्टर्न कमांड अस्पताल ले जाया गया। अगले दिन उन्हें निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था, जहां से गुरुवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल के स्वास्थ्य को लेकर गहरी चिंता जताई थी और दोनों अस्पतालों में जाकर उनसे मुलाकात भी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *