13वीं सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 में पश्चिम बंगाल के खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान

पश्चिम बंगाल की टीम ने अपने नाम किए 1 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक

लखनऊ : के.डी. सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम, लखनऊ में गत 9 से 12 मई तक 13वीं सीनियर नेशनल पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने किया, जबकि समापन समारोह में खेल मंत्री और परिवहन मंत्री, उत्तर प्रदेश ने भाग लिया।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में 27 राज्यों, 7 केंद्रशासित प्रदेशों और 5 पैरा फोर्स के कुल 800 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।

पश्चिम बंगाल की टीम, जिसमें 14 पुरुष और 4 महिला खिलाड़ी शामिल थे, ने शानदार प्रदर्शन किया। यहां से राजा दास ने एक स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाया। वहीं पालाश चटर्जी, विश्वकर्मा महतो, शोभन दास, साहिल दास और यश गुप्ता ने तीन कांस्य पदक हासिल किए।

टीम के कोच राहुल यादव के मार्गदर्शन और पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन बंगाल के अध्यक्ष तपन घोष के नेतृत्व में टीम ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया।

वहीं इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मुकेश कुमार शर्मा ने बंगाल से वरिष्ठ राष्ट्रीय रेफरी के रूप में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष बंगाल से राजा दास, इशानी घोष और सुजन मांझी का चयन पहली खेलो इंडिया बीच गेम्स 2025 (दीव) के लिए हुआ है। इसमें अंकित अग्रवाल कोच की भूमिका निभाएंगे।

यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह को भी बढ़ावा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *