कोलकाता : मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (BSE: 540650 / NSE: MAGADSUGAR) के निदेशक मंडल ने 13 मई 2025 को हुई बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के लिए अनौपचारिक वित्तीय परिणामों को स्वीकृति दी।
प्रदर्शन रिपोर्ट इस प्रकार हैं :
चौथी तिमाही (Q4FY25)
◆ कुल आय ₹356 करोड़ रही, जो पिछले साल की तिमाही ₹288 करोड़ से अधिक है।
◆ EBITDA ₹116 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹81 करोड़ था।
◆ शुद्ध लाभ (PAT) ₹72 करोड़ दर्ज किया गया, जो पिछले वर्ष ₹47 करोड़ था।
वित्त वर्ष 2024-25
◆ कुल आय ₹1325 करोड़ रही, जो FY24 में ₹1098 करोड़ थी।
◆ EBITDA ₹214 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹215 करोड़ था।
◆ शुद्ध लाभ ₹109 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष ₹116 करोड़ था।
◆ बोर्ड ने ₹10 के फेस वैल्यू पर 125% यानी ₹12.50 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है।
कंपनी के चेयरपर्सन सी.एस. नोपानी ने कहा, “इस वर्ष चीनी उत्पादन में हल्की गिरावट रही, परंतु पर्याप्त भंडारण और स्थिर खुदरा कीमतों ने स्थिरता बनाए रखी। एथनॉल उत्पादन और समय पर निर्यात स्वीकृति जैसे कदमों ने किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया।”
उन्होंने आगे बताया कि “नरकटियागंज इकाई में क्रशिंग क्षमता बढ़ाने और स्टीम-बचत उपायों पर किए गए पूंजीगत निवेश अब चालू हो चुके हैं, जिससे आने वाले समय में उत्पादन में और सुधार होगा।”