आम आदमी पार्टी के 15 पार्षदों ने बनाई अलग पार्टी

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आआपा) के 15 पार्षदों ने शनिवार को हेमचन्द्र गोयल के नेतृत्व में पार्टी से इस्तीफा देकर अलग मार्चा बनाया है। इन पार्षदों ने ‘इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी’ नाम से नई पार्टी बनाई है जिसके अध्यक्ष मुकेश गोयल होंगे।

नई पार्टी के गठन के बाद इन पार्षदों ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में पत्रकार वार्ता की। इसमें आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल ने दावा किया कि कुल 15 पार्षद उनके साथ नई पार्टी में जुड़े हैं। हालांकि उनकी ओर से जारी सूची में 13 पार्षदों के ही नाम और हस्ताक्षर हैं।

पत्रकार वार्ता में मुकेश गोयल ने कहा कि 2022 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हुआ था। आआपा को भारी बहुमत से चुनाव में जीत मिली थी लेकिन ढाई साल में केवल सदन में हंगामा और मारपीट हुई और क्षेत्र के अंदर विकास के कार्य ठप रहे। किसी पार्षद को क्षेत्र के विकास के लिए कोई बजट नही मिला। वहीं हमारी कहीं कोई सुनवाई नही हो रही थी और अधिकारी कोई कार्य नही कर रहे थे।

गोयल ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के लोगों को जवाब देना होता है और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना होता है। हम अपने क्षेत्र में काम करेंगे तो ही जनता हमें दोबारा चुनेगी।

इन पार्षदो ने दिया इस्तीफा- हेमचंद गोयल, हिमानी जैन, रूनाक्षी शर्मा, ऊषा शर्मा, अशोक पांडेय, राखी यादव, साहिब कुमार, राजेश कुमार, मनीष किराना, सुमन अनिल राणा, दिनेश भारद्वाज, मुकेश कुमार गोयल और देंवेंद्र कुमार ।

उल्लेखनीय है कि 25 अप्रैल को महापौर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। आम आदमी पार्टी ने महापौर के चुनाव से किनारा किया था। इसके चलते ही भाजपा के राजा इकबाल सिंह और जय भगवान यादव क्रमशः दिल्ली के महापौर और उपमहापौर चुने गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *