कोलकाता : कोका-कोला इंडिया के ऐतिहासिक ‘मैदान साफ’ कैंपेन के बारे में शाम 7 बजे से डिस्कवरी प्लस पर 20 मई, 2025 को डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया जाएगा। मैदान साफ कैंपेन ने दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महा कुंभ 2025 के दौरान कचरा प्रबंधन एवं रीसाइक्लिंग को नए दृष्टिकोण से देखने में मदद की थी। कुंभ मेला मैदान, प्रयागराज में फिल्माई गई इस डॉक्यूमेंट्री में दुनिया के इस सबसे बड़े आयोजन को टेक्नोलॉजी, साझेदारी और उद्देश्य के साथ स्वच्छ, सुरक्षित एवं समावेशी बनाने की कोका-कोला इंडिया की जमीनी पहल को समाहित किया गया है।
कोका-कोला इंडिया एंड साउथवेस्ट एशिया की वाइस प्रेसिडेंट- पब्लिक अफेयर्स, कम्युनिकेशंस एंड सस्टेनेबिलिटी देवयानी आरएल राणा ने कहा, ‘मैदान साफ अभियान सोच को प्रभाव में बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हम ज्यादा रीसाइकिल करने योग्य पैकेजिंग तैयार करने, रीसाइकिल किए हुए मैटेरियल के प्रयोग को बढ़ाने और वेस्ट कलेक्शन (कचरा एकत्रीकरण) को बढ़ाने के अपने लक्ष्य की दिशा में काम कर रहे हैं। ऐसे में मैदान साफ जैसी पहल स्थानीय एवं सांस्कृतिक स्तर पर इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करती हैं। महा कुंभ ने यह दिखाने का एक विशेष अवसर दिया कि जिम्मेदार डिजाइन और सामूहिक प्रयास कैसे सार्थक बदलाव ला सकते हैं, जो समुदाय, सहयोग और पर्यावरण संरक्षण पर आधारित होते हैं।’
वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के हेड ऑफ एडवरटाइजिंग रेवेन्यू, साउथ एशिया तनाज मेहता ने कहा, “हमें विश्वास है कि कहानियां बदलाव के लिए प्रेरित कर सकती हैं। मैदान साफ अभियान इस बात का एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि जब सांस्कृतिक धरोहर, समुदाय की सहभागिता और पर्यावरण संरक्षण के आधुनिक तरीके साथ मिलते हैं तो क्या कुछ हासिल किया जा सकता है। यह डॉक्यूमेंट्री एक सामूहिक संकल्प को सामने रखती है, जिसने विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में से एक को पर्यावरण के प्रति अधिक जिम्मेदार बनाने में योगदान दिया।”