कोलकाता: भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम(एलआईसी) ने मंगलवार को दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ (आद्यापीठ) में अल्ट्रा सोनोग्राफी(यूएसजी) मशीन दान किया। आद्यापीठ द्वारा संचालित चेरिटेबल डिस्पेंसरी में 28 लाख की यह मशीन दान की गई। यूएसजी मशीन के साथ ही इको कार्डियोग्राफी कलर मशीन का भी उद्घाटन हुआ। वैसे भी आद्यापीठ में 13 साल पुरानी यूएसजी मशीन है लेकिन खराब पड़ी हुई है।
यूएसजी मशीन दान को लेकर विधिवत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद यूएसजी मशीन का उद्घाटन किया गया। प्रधान अतिथि के तौर पर उपस्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक जेएस तोलिया ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी भले ही भारत सरकार के स्वामित्व में रहकर भी न केवल व्यवसाय से जुड़ी है बल्कि सामाजिक क्षेत्रों में भी योगदान रखती है। इसी कड़ी में एलआईसी गोल्डन जुबली फंड से आद्यापीठ को यूएसजी मशीन भेंट की गई।
वहीं आद्यापीठ के ट्रस्टी व महासचिव ब्रह्मचारी मुराल भाई और आद्यापीठ चेरिटेबल डिस्पेंसरी के सहायक सचिव विवेक भाई ने बताया कि यूएसजी मशीन 13 सालों से खराब हालत में पड़ी हुई थी। कोई संस्था ये मशीन आद्यापीठ को दान करे, इसी उम्मीद में थे लेकिन आज एलआईसी कंपनी ये नेक काम कर गरीबों के लिए बड़ा उपकार कर दिया है। आद्यापीठ में आधी कीमत में लोग यूएसजी करा सकते हैं। इस अवसर पर एलआईसी के दो अन्य अधिकारी अरूप कुमार दास और सौमित्र कुमार दे भी उपस्थित थे।