टेक्सास में भारतीय मूल के उद्यमी की बस में नृशंस हत्या, आरोपित भारतीय नागरिक गिरफ्तार

ऑस्टिन (टेक्सास) : अमेरिका के टेक्सास राज्य की राजधानी ऑस्टिन में एक भयावह घटना में भारतीय मूल के 30 वर्षीय उद्यमी अक्षय गुप्ता की एक सार्वजनिक बस में बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना 14 मई की शाम उस समय हुई जब गुप्ता बस में सफर कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, उन पर एक अन्य भारतीय नागरिक ने अचानक हमला कर दिया।

अक्षय गुप्ता एक स्वास्थ्य-तकनीक स्टार्टअप के सह-संस्थापक थे और ऑस्टिन में सक्रिय उद्यमियों में शामिल थे। ऑस्टिन पुलिस विभाग के मुताबिक, उन्हें एक बस में चाकू से हमला किए जाने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर गुप्ता को गंभीर चोटों के साथ पाया गया। हालांकि प्राथमिक उपचार और जीवन रक्षक प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।

इस हमले का आरोपित 31 वर्षीय दीपक कंडेल नामक व्यक्ति है, जो भारतीय मूल का ही है और फिलहाल बेघर था। जांच में सामने आया कि वह बस में अक्षय के पास बैठा था और बिना किसी उकसावे के उसने उनकी गर्दन पर “बुचर स्टाइल” चाकू से हमला कर दिया।

स्थानीय समाचार चैनल केएक्सएएन के अनुसार, बस में लगे सीसीटीवी फुटेज में गुप्ता को चुपचाप बैठे हुए देखा गया, तभी आरोपित ने अचानक चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले के बाद बस रुकवाई गई और कंडेल अन्य यात्रियों के साथ बाहर निकलकर भाग गया। पुलिस ने उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में कंडेल ने कहा कि उसने गुप्ता पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह उसके चाचा जैसा दिख रहा था। कंडेल को प्रथम श्रेणी हत्या के आरोप में ट्रैविस काउंटी जेल में बंद किया गया है। सीबीएस ऑस्टिन की रिपोर्ट के अनुसार, कंडेल की आपराधिक पृष्ठभूमि लंबी है, जिसमें कई गिरफ्तारियां शामिल हैं। हालांकि, चार मामलों में अभियोजन पक्ष ने उस पर आरोप तय नहीं किए, दो मामलों में कोई आरोप दर्ज नहीं हुआ और तीन मामलों को खारिज कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *