जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ के गाेटेर मुठभेड़ में मारे गए नक्सली संगठन के महासचिव और शीर्ष नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू की डायरी भी सुरक्षाबलों को मिली है। नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव ने अपनी डायरी के एक पन्ने में अपने साथियों को डीआरजी के जवानों से बचने की नसीहत दी थी। लेकिन केशव राव उर्फ बसव राजू काे यह उम्मीद नही थी, कि डीआरजी के जवानाें के द्वारा उसका ही खात्मा हाे जायेगा।
अबूझमाड़ मुठभेड़ के बाद बरामद एक डायरी में नक्सली लीडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू ने अपने साथियों के नाम संदेश लिखते हुए कहा है कि आप लोग जहां भी हों, छिप जाओ। आप लोगों को खोजकर डीआरजी फ़ोर्स वाले मार देंगे। पुलिस के अनुसार मिली इस डायरी की तस्वीरों में लाल रंग के पेन से लिखा गया उक्त संदेश साफ तौर पर पढ़ा जा सकता है। केशव राव के इस संदेश से साफ है कि नक्सलियों में डीआरजी के जवानाें का ख़ौफ़ व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में वैसे तो सीआरपीएफ, एसटीएफ, बीएसएफ, बस्तर बटालियन, बस्तर फाइटर के जवान तैनात हैं। लेकिन इनके अलावा एक और फोर्स तैनात है, जो नक्सलियों से मुठभेड़ में सबसे आगे होती है, यही फोर्स सबसे पहले नक्सलियों से भिड़ती है। इस फोर्स को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी डीआरजी कहा जाता है। डीआरजी का गठन वर्ष 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह के कार्यकाल के दाैरान हुआ था।