जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 2 आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

शोपियां : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां शोपियां जिले के बसकुचन इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि विशेष इनपुट के बाद सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 178 बटालियन के सहयोग से एसओजी शोपियां द्वारा दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस के अनुसार इलाके की घेराबंदी की गई।

इसी दौरान पास के एक बाग में आतंकवादियों की हरकत देखी गई। बलों द्वारा त्वरित और समन्वित कार्रवाई के कारण दोनों आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे संभावित मुठभेड़ टल गई। दोनों की पहचान इरफान बशीर और उजैर सलाम के रूप में हुई है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है जिसमें दो एके-56 राइफल, चार मैगज़ीन, 102 राउंड, दो हैंड ग्रेनेड, दो पाउच, 5400 रूपये नकद, एक मोबाइल फ़ोन, एक स्मार्टवॉच, दो बिस्किट पैकेट और एक आधार कार्ड शामिल है। पुलिस के अनुसार संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *