हुगली : हुगली जिले के चंदननगर में एक परिवार के तीन सदस्यों का शव उनके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में मिला है। मृतकों में पत्नी-पत्नी और उनकी 13 साल की बेटी शामिल है। मां और बेटी का शव बिस्तर पर पाए गए, जबकि पति का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है।एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में कर्ज के बोझ को इस घटना की वजह माना जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात चंदननगर थाना क्षेत्र के कलपुकुर धार इलाके में एक घर से तीन लोगों के शव बरामद किए गए। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तीनों की पहचान बाबलु घोष (62), उसकी पत्नी प्रतिमा घोष (46) और 13 वर्षीय बेटी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि बाबलु पहले एक टिन फैक्टरी में काम करता था और बाद में टोटो चलाने लगा। हाल ही में उसने घर से ही एक छोटा व्यवसाय शुरू किया था, जिसके लिए उसने बाजार से लाखों रुपये का कर्ज लिया था। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि भारी कर्ज से परेशान होकर बाबलु ने पहले पत्नी और बेटी को सिर पर लोहे की रॉड से वार कर मार डाला और फिर खुद छत के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा।
चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुमन बंदोपाध्याय ने कहा कि मां और बेटी के शव बिस्तर पर पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में लगता है कि उन्हें लोहे की रॉड से मारा गया। बाबलु घोष का शव घर में फंदे से लटका मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल ही में कोलकाता के टेंगरा और कसबा इलाकों में भी इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं। हरियाणा के पंचकूला में भी एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत का कारण कर्ज बताया गया था।