West Bengal : बेलगाम पिकअप वैन की टक्कर से गई 2 भाइयों की जान

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बां‌कुड़ा ज़िले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब वे बाइक से काम पर जा रहे थे और एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन से उनकी सीधी टक्कर हो गई। यह दुर्घटना बां‌कुड़ा के तालडांगरा थाना क्षेत्र के खालअग्राम ग्राम पंचायत अंतर्गत पाइका गांव के पास घटी।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय रहमतुल्ला मंडल और 32 वर्षीय नियामतुल्ला मंडल के रूप में हुई है। दोनों चचेरे भाई थे और ओंदा के पुनिशोल-आसनबनी गांव के रहने वाले थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह दोनों लकड़ी का काम करने के लिए बाइक से रतनपुर-हाड़मासड़ा सड़क होते हुए बिबरदा की ओर जा रहे थे। उसी दौरान पाइका गांव के पास सामने से आ रही एक तेज़ रफ्तार पिकअप वैन ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तुरंत तालडांगरा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद पिकअप वैन का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वैन की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बां‌कुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पिकअप वैन चालक को जल्द पकड़ने और तेज़ रफ्तार वाहनों पर लगाम कसने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *