कोलकाता : देश के आज़ादी के पहले बंटवारे के समय पश्चिमी पाकिस्तान व पूर्वी पाकिस्तान बना जो बंगाल के विभाजन के बाद पूर्वी बंगाल पाकिस्तान व पश्चिम बंगाल हिन्दुस्तान का हिस्सा बना था। बंगाल के हिंदू बहुल क्षेत्र भारत में शामिल किए गये, इसका श्रेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को जाता है।
पश्चिम बंगाल को स्थापित करने में अग्रिम भूमिका निभाने वाले भारत केशरी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवास का पालन करने के लिए सोमवार को उत्तर कोलकाता भाजपा नेत्री मीना देवी पुरोहित पार्षद के नेतृत्व में वार्ड 45 स्थित नेताजी सुभाष रोड व कैंनिग स्ट्रीट क्रॉसिंग पर “महाशक्ति उद्यान” में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इसमें कमलेश सिंह, प्रवीन पाण्डेय, करीम खान, कमलजीत पाण्डेय, अमित चौरासीया, प्रिंस झा, अंकित राय, सूरज हाथी, शंकर ठाकुर, सूरज सोनकर, उपेन्द्र चौधरी व अखिलेश सिंह शामिल रहे। यह जानकारी उत्तर कोलकाता जिला के कोषाध्यक्ष भोला प्रसाद सोनकर ने दी।