न्यूयॉर्क : भारत की मशहूर फिल्मकार मीरा नायर के बेटे जोहरान ममदानी का न्यूयॉर्क सिटी का अगला मेयर बनना तय है। भारतीय मूल के 33 वर्षीय जोहरान ममदानी इस पद पर पहुंचने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी और पहले मुस्लिम होंगे। मीरा नायर के खाते में सलाम बॉम्बे, नेमसेक और मॉनसून वेडिंग जैसी मशहूर फिल्में हैं।
वाशिंगटन और न्यूयॉर्क से छपने वाले लगभग हर अखबार में यह खबर प्रमुख सुर्खी है। भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने अमेरिकी राजनीति में इतिहास रच दिया है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुनाव में ममदानी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी और पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने अपनी हार स्वीकारते हुए उन्हें जीत की बधाई दी है। जोहरान खुद को डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट कहते हैं। मौजूदा समय में वह न्यूयॉर्क स्टेट असेंबली सदस्य हैं। उन्होंने 2021 में राजनीति में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
जोहरान ने चुनाव प्रचार में मुफ्त बस सेवा, मुफ्त चाइल्ड केयर, अधिक किफायती मकान, न्यूनतम वेतन में इजाफा और अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स जैसे मुद्दों को उठाया है। युगांडा में जन्मे मीरा नायर के बेटे जोहरान के पिता महमूद ममदानी मशहूर शिक्षाविद हैं।
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन का अनुमान है कि ममदानी का शुरुआती समर्थन 50 फीसद से कम रहेगा। इसका आशय यह हुआ कि इस दौड़ में औपचारिक रूप से रैंक-चॉइस वोट निर्णायक होंगे। इसकी घोषणा 01 जुलाई से की जाएगी। प्रतिद्वंद्वी के हार स्वीकार करने पर उन्होंने कहा,
“नेल्सन मंडेला के शब्दों में जब तक यह पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह हमेशा असंभव लगता है। और हम जीत गए। हर न्यू यॉर्कर जीत गया।”