कोलकाता के 2 नामी स्कूलों में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

कोलकाता : एक बार फिर कोलकाता के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देकर सनसनी फैला दी गई। बुधवार सुबह आनंदपुर और सियालदह इलाके स्थित दो स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम विस्फोट की धमकी दी गई, जिसमें दावा किया गया कि दोपहर दो बजे स्कूल को उड़ा दिया जाएगा।

ईमेल मिलते ही दोनों स्कूलों में तत्काल छुट्टी की घोषणा कर दी गई और प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर आनंदपुर और तालतला थाने की पुलिस के साथ बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड पहुंचा। पूरे स्कूल परिसर की सघन तलाशी ली गई, हालांकि तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। निर्धारित समय बीतने के बावजूद कोई धमाका नहीं हुआ।

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा ईमेल किसने और किस उद्देश्य से भेजा। तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से मेल आईडी और आईपी एड्रेस की भी जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोलकाता के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले अप्रैल महीने में भी एक प्रसिद्ध स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस समय भी ईमेल के जरिए स्कूल में विस्फोटक होने का दावा किया गया था। हालांकि, तब भी जांच के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने यह पाया था कि ईमेल विदेशी आईपी एड्रेस से भेजे गए थे।

अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वर्तमान धमकी का किसी पूर्व घटना से कोई संबंध है या नहीं। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित विभागों को सतर्क कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *