Kolkata : कॉलेज कैंपस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, तृणमूल पर बरसे शुभेंदु अधिकारी

कोलकाता : कोलकाता के कासबा लॉ कॉलेज कैंपस के भीतर एक युवती के साथ हुई बर्बर सामूहिक दुष्कर्म की घटना से मैं स्तब्ध हूं। यह बात शुक्रवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कही।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “इस जघन्य अपराध में शामिल तीन आरोपितों में से मुख्य आरोपित के रूप में तृणमूल छात्र परिषद के प्रभावशाली नेता मनोजीत मिश्रा (31) की पहचान हुई है। पुलिस ने उसे गुरुवार शाम तालबागान क्रॉसिंग के पास सिद्धार्थ शंकर राय चिल्ड्रन पार्क के सामने से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, दो और आरोपितों जाइब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) को भी गिरफ्तार किया गया है।”

शुभेंदु अधिकारी ने आगे कहा है कि यह घटना केवल एक आपराधिक कृत्य नहीं है, बल्कि यह तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन के नेताओं द्वारा शिक्षण संस्थानों को दूषित करने का ज्वलंत प्रमाण है। कॉलेज कैंपस जैसी पवित्र जगह, जहां छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, वहां ऐसी बर्बरता हमारे समाज के लिए शर्मनाक है।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल के छात्र नेता बार-बार अपने राजनीतिक प्रभाव का दुरुपयोग कर शैक्षणिक संस्थानों में भय और अराजकता का माहौल बना रहे हैं।

अधिकारी ने यह भी मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ी से जांच हो, और आरोपितों की राजनीतिक पहचान को नजरअंदाज करते हुए उन्हें कठोरतम सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील की, ताकि भविष्य में तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन के नेता इस तरह की घटनाओं को दोहराने का साहस न कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *