कोलकाता : खिदिरपुर जगन्नाथ मंदिर ने रथ यात्रा 2025 के शुभ अवसर को भव्यता, श्रद्धा और रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया। 27 जून को मंदिर से एक भव्य और भक्ति-पूर्ण शोभायात्रा निकाली गई, जो खिदिरपुर जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर के नॉर्दर्न पार्क, भवानीपुर तक पहुँची।
वहाँ भगवान की मूर्तियाँ 5 जुलाई तक विराजमान रहेंगी। इस यात्रा का मुख्य आकर्षण था पारंपरिक छेड़ा पहंरा अनुष्ठान, जिसे श्रद्धा के साथ श्री राम गोपाल बंसल, चेयरमैन, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, ने निभाया।
यह प्राचीन परंपरा भगवान के प्रति विनम्रता और सेवा भाव को दर्शाती है। इस भव्य शोभायात्रा में भक्ति गीत गाने वाले कीर्तन मंडल और घंटा-शंख वादन करने वाली टोली शामिल थी, जिसे ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (EZCC) ने आयोजित किया था। इस टोली को पश्चिम बंगाल सरकार और भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का सहयोग प्राप्त था।
इन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस पर्व की आध्यात्मिक भावना को जीवंत कर दिया और श्रद्धालुओं व दर्शकों को खूब आकर्षित किया। रथ यात्रा, जो हिंदू धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, भगवान जगन्नाथ की हर साल अपने मौसी के घर की यात्रा को दर्शाती है। यह त्योहार प्रेम, समरसता और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है। इस आयोजन ने सांस्कृतिक विरासत को सँजोने और सामूहिक भक्ति भावना को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस मौके पर कोलकाता और इसके बाहर से भारी संख्या में श्रद्धालु और प्रतिभागी शामिल हुए, जिससे शहर की समृद्ध आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपरा एक बार फिर उजागर हुई।