गुणवत्ता के मामले में विश्वास बनाएं लघु उद्यमी : अश्वनी वैष्णव

सम्मेलन में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोलकाता: पश्चिम बंगाल लघु उद्योग भारती और नेशनल लाइब्रेरी द्वारा आयोजित अभ्यास वर्ग और क्षेत्रीय सम्मेलन सह डायरेक्टरी विमोचन पर शनिवार को केंद्रीय रेल, सूचना प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिक मंत्री अश्वनी वैष्णव ने उद्यमियों से कहा कि गुणवत्ता के मामले में दुनिया भर में भारतीय उद्यमियों को विश्वास हासिल करने कि जरूरत है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के जमाने में बंगाल में उद्योग घराने के लिए 3 हजार करोड़ का निवेश हुआ था लेकिन मोदी सरकार में 14 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। अश्वनी वैष्णव ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में रेल मंत्रालय को अहमियत नहीं दो जाती थी, नतीजन देश का वित्तीय ढांचा चरमरा गया था। वैसे भी देश की अर्थ व्यवस्था रेल पर टिकी हुई है।

साल 2014 के बाद नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो रेल मंत्रालय की न केवल अहमियत दी बल्कि रेल का बड़े पैमाने पर विकास और विस्तार किया। देशभर में रेलवे का बड़े स्तर पर विकास हो रहा है। बंगाल समेत देशभर के 101 स्टेशनों का आधुनिकीकरण हो रहा है। वो खुद हावड़ा के संतरागाछी स्टेशन का निरीक्षण कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि न्यू जलपाईगुड़ी से कोलकाता के बीच रेलवे का वर्ल्ड स्टैंडर्ड क्लास का काम होने वाला है, इसका मास्टर प्लान भी तैयार हो चुका है। कहां डबल लाइन है, वहां फोर लाइन बनेगा। सम्मेलन में उपस्थित कानून एवं न्याय ओर संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना है, ऐसे में बंगाल पीछे नहीं रहेगा पर इसके लिए 2026 के बंगाल विधानसभा चुनाव में परिवर्तन लाना होगा। सम्मेलन में पश्चिम बंगाल लघु उद्योग भारती की ओर से लाए गए एक प्रस्ताव पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि जलपाईगुड़ी जिला में हाइकोर्ट की सर्किट बेंच होगी।

सम्मेलन में प्रकाश चंद, सुधांशु शेखर आचार्य, पद्मश्री सज्जन भजनका, प्रकाश मित्तल समेत कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। सम्मेलन से पहले एक पांच सितारा होटल में महा ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन की ओर से किशन किल्ला, रतन अग्रवाल, विश्वनाथ सुरेका, डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल और बसंत सेठिया ने मुलाकात की और राष्ट्रीय स्तर के अपने नए संगठन महा ऑल इंडिया मारवाड़ी फेडरेशन से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *