कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सर्दी के मौसम के मुताबिक तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से गुरुवार को बताया गया कि इस दिन कोलकाता में न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री सेल्सियस है। हालांकि यह अभी भी सामान्य से 4 डिग्री अधिक है लेकिन 20 डिग्री से नीचे का तापमान होने पर ठंड लगती है। अधिकतम तापमान भी 27.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है।
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि चक्रवात की वजह से गुरुवार को भी कोलकाता समेत राज्य भर के तटीय क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है सुबह के समय ही घने कोहरे की चादर पूरे राज्य में देखी जा सकती है। दरअसल ठंड का मौसम शुरू होने के बावजूद दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह तक बंगाल में तापमान में गिरावट के बजाय लगातार असामान्य तरीके से बढ़ोतरी हो रही थी जिसकी वजह से वायरल बीमारियों में बढ़ोतरी हुई थी।