नयी दिल्ली : शीतकालीन सत्र के शुरुआत से संसद भवन परिसर में अपने निलंबन का विरोध जता रहे राज्यसभा के 12 सदस्यों ने गुरुवार को धरना न देने का फैसला किया। विपक्षी सदस्यों ने कहा कि देश के सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 जवानों के सम्मान में उन्होंने यह फैसला किया है।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमने तय किया है कि सीडीएस रावत और 11 जवानों के सम्मान में हम प्रदर्शन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वक्तव्य के दौरान उपस्थित रहने का फैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा से निलंबित 12 सदस्य सत्र के दौरान संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे धरना देते आ रहे हैं।