कोलकाता : राज्य भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्या के स्वागत में बुधवार को साइंस सिटी में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नए अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
समारोह के पश्चात, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, भोला प्रसाद सोनकर, सोनू सिंह एवं बबलू सोनकर ने शमिक भट्टाचार्या को अंग वस्त्र पहनाकर व मिठाई की टोकरी भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्साह और जोश की लहर देखी गई, जिससे स्पष्ट था कि संगठन आने वाले समय में और सशक्त होकर कार्य करेगा।