West Bengal : मौत के तीन दिन बाद भी नहीं किया छात्र के शव अंतिम संस्कार, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मालदह : मालदह जिले के मानिकचक थाना इलाके में एक निजी शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले आठवीं कक्षा के छात्र श्रीकांत मंडल की रहस्यमय मौत के बाद मृत छात्र के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार करते हुए बीते तीन दिनों से शव को घर में फ्रीजर में रखा है। उनका कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती और स्पष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आती, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

परिजनों का आरोप है कि श्रीकांत की मौत संस्थान के अधिकारियों द्वारा की गई शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की वजह से हुई है। मृतक के पिता प्रेम कुमार मंडल ने शुक्रवार रात मानिकचक थाने में निजी संस्थान के मालिक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई, लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

प्रेम कुमार मंडल ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई संदिग्ध बात सामने आती है या लापरवाही पाई जाती है, तो वे दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करेंगे। उन्होंने साफ कहा है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अपने बेटे के शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई औपचारिक बयान नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *