कोलकाता : भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर रविवार को रेड रोड पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद शमीक भट्टाचार्य, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी, प्रदेश बीजेपी संगठन महासचिव अमिताभ चक्रवर्ती, पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, पूर्व विधायक तापस रॉय, पार्षद सजल घोष, अमिताभ रॉय, अनुपम भट्टाचार्य, भोला प्रसाद सोनकर, प्रमोद रॉय, इन्द्रजीत खटिक समेत अन्य गण्यमान्य उपस्थित रहे।