कोलकाता : राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है। अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को हवाई अड्डे पर आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद भी एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहना होगा।
हालांकि अन्य देशों के यात्रियों के लिए कोलकाता हवाई अड्डे पर आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य है। रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद भी राज्य के स्वास्थ्य विभाग को ऐसे लोगों की निगरानी करने का निर्देश दिया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य निदेशक सौमित्र मोहन ने कहा कि हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों को उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद भी एक सप्ताह तक आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जा रहा है।
ऐसे यात्रियों की सूची संबंधित जिला मजिस्ट्रेट और कोलकाता पुलिस आयुक्त को भेजी जाएगी। स्थानीय प्रशासन को यात्रियों की शारीरिक स्थिति की पूरी जानकारी रखने और आठवें दिन यात्रियों की फिर कोरोना की जांच करने के निर्देश दिए गए है। यदि उसमें किसी की रिपोर्ट पोज़िटिव आती है, तो जिला प्रशासन को उपचार की व्यवस्था करनी होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने ओमिक्रॉन संक्रमण को रोकने के लिए कोलकाता पहुंचने वाले घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य कर दिया है।