कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है, बंगाल के आसमान पर फिर निम्न चाप का साया मंडराने लगा है । मौसम विभाग के अनुसार यह नया निम्न चाप दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश लेकर आने वाला है। जिससे अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का दौर बना रह सकता है ।
दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट
सोमवार से दक्षिण बंगाल के कई जिलों में मूसलधार बारिश होने की संभावना है। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में सर्वाधिक वर्षा की चेतावनी जारी की गई है।
पुरुलिया बांकुड़ा झाड़ग्राम और दक्षिण 24 परगना में भी जोरदार बारिश के आसार हैं। अन्य नौ जिलों में गरज के साथ मध्यम बारिश हो सकती है
और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है ।
मंगलवार को भी बीरभूम ,मुर्शिदाबाद, नदिया और पूर्व बर्धमान जिलों में बिखरी हुई बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के संकेत हैं।
मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सख्त सलाह दी है और अगले पांच दिनों तक समुद्री गतिविधियों पर रोक की बात कही गई है।
उत्तर बंगाल के जिलों में भी भारी बारिश की संभावना सिर्फ दक्षिण ही नहीं बल्कि उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का असर देखने को मिलेगा।
सोमवार को जलपाईगुड़ी कूचबिहार और अलीपुरद्वार में भारी बारिश का अनुमान है। मंगलवार को दार्जिलिंग कालिम्पोंग और अलीपुरद्वार में भी बारिश तेज हो सकती है। लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
पूरे सप्ताह बंगाल के विभिन्न हिस्सों में रुक रुक कर हल्की से तेज बारिश होती रह सकती है। जनता को सावधानी बरतने यात्रा से बचने और मौसम विभाग के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है ।