दुर्गापुर रैली से दूरी बनाकर दिल्ली पहुंचे दिलीप घोष, जेपी नड्डा से मिले

कोलकाता : पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुर्गापुर रैली के दिल्ली का रुख कर लिया है। आमंत्रित शुक्रवार सुबह ही वह ‘पार्टी के विशेष कार्य’ का हवाला देते हुए दिल्ली रवाना हो गए। यह घटनाक्रम बंगाल भाजपा के भीतर जारी खींचतान को और हवा दे गया है।

दिलीप घोष दिल्ली स्थित आवास पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुँचे।  दोनों के बीच बैठक हुई। हालांकि बैठक के विषय के संबंध में अभी जानकारी साझा नहीं की गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार दोपहर दुर्गापुर में एक प्रशासनिक कार्यक्रम और फिर एक राजनीतिक सभा को संबोधित करने वाले हैं। राज्य भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता इस सभा के लिए पहले से ही दुर्गापुर में डेरा डाले हुए हैं। प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य गुरुवार को ही पहुंच चुके हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार खुद सुबह से घर-घर जाकर सभा के लिए प्रचार कर रहे हैं।

इस सबके बीच दिलीप घोष का नाम कहीं नहीं है। पहले उन्होंने कहा था कि पार्टी ने नहीं बुलाया, फिर भी एक कार्यकर्ता के नाते वह सभा में शामिल होंगे लेकिन शुक्रवार सुबह कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “कर्मियों ने बुलाया था इसलिए हां कहा था, लेकिन पार्टी ने मुझे नहीं बुलाया। शायद पार्टी नहीं चाहती कि मैं दुर्गापुर जाऊं। अगर जाता तो असहज स्थिति बनती। इसलिए अब मैं नहीं जा रहा।”

हालांकि जब पूछा गया कि क्या रैली से बचने के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं, तो दिलीप ने जवाब दिया, “मैं पार्टी के विशेष काम से दिल्ली जा रहा हूं।”

पिछले कुछ समय से दिलीप घोष को लेकर भाजपा के भीतर असहजता बढ़ी है। नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के साथ उनके संबंधों को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। हाल ही में दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में दिलीप घोष मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे, जबकि पार्टी ने इस कार्यक्रम को बहिष्कृत करने का निर्णय लिया था। पार्टी के नेताओं ने खुलेआम कहा कि दिलीप घोष वहां व्यक्तिगत रूप से गए थे, पार्टी के प्रतिनिधि के रूप में नहीं।

इसके बाद से पार्टी की बैठकों में उन्हें बुलाना बंद कर दिया गया। प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत समारोह में भी दिलीप अनुपस्थित रहे। हालांकि दिलीप घोष भाजपा छोड़ने की अटकलें को लगातार खारिज करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *