दक्षिण 24 परगना : दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला में एक वृद्ध महिला को कथित रूप से जिंदा जलाकर मार देने की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान बिजली घोष (80) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने के आरोप में उनके बेटे संजय घोष (50) को गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बिजली देवी अपने बेटे संजय के साथ अकेले ही रहती थीं। उनके पति मृत्युंजय घोष का निधन कई साल पहले हो चुका था। संजय मानसिक रूप से अस्थिर है। पड़ोसियों का कहना है कि वह पहले भी कई बार अपनी मां पर अत्याचार कर चुका था। कुछ समय पहले उसने बिजली देवी के सिर पर गंभीर चोट भी पहुंचाई थी। कई बार पुलिस ने आकर संजय को चेतावनी दी थी, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया।
शुक्रवार को पूरे दिन बारिश होती रही। शाम होते-होते इलाका लगभग सुनसान हो गया था। रात में बिजली देवी के घर से धुआं निकलते देखकर स्थानीय लोग सतर्क हुए। कुछ लोगों ने बताया कि सुबह से ही एक अजीब की गंध आ रही थी। जब लोग घर के पास पहुंचे, तो देखा कि घर के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद हैं और अंदर से धुआं निकल रहा है।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत महेशतला थाने और बाजबज फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। वहां बिजली देवी का जला हुआ शव बिस्तर पर पड़ा मिला, जबकि संजय पास के कमरे में लेटा हुआ मिला।
पुलिस ने तुरंत वृद्धा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में संदेह जताया जा रहा है कि संजय ने ही अपनी मां को जिंदा जलाकर हत्या की है।