प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, पीयूष गोयल समेत कई नेताओं ने जतायी खुशी

नयी दिल्ली : वाशिंगटन के बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स कंपनी मार्निंग कंसल्ट ने ताजा सर्वे रिपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय लोकतांत्रिक नेता बताया है। जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आठवें और इटली की प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी 10वें स्थान पर हैं।कंपनी की जुलाई 2025 की ताजा सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी को 75 प्रतिशत लोगों की अप्रूवल रेटिंग मिली है। यह सर्वे 04 से 10 जुलाई के बीच किया गया और इसमें 20 से अधिक देशों के नेताओं की रेटिंग शामिल की गयी।

इस रिपोर्ट पर देश के तमाम नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया का सबसे भरोसेमंद नेता बताते हुए कहा कि यह भारत के बढ़ते वैश्विक कद का प्रमाण है। प्रधानमंत्री मोदी मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर के अनुसार, दुनिया के सबसे भरोसेमंद नेता बने हुए हैं।केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की इस लोकप्रियता को देश के एक अरब से ज्यादा लोगों का समर्थन और दुनिया में हर जगह प्रधानमंत्री मोदी के प्रभाव के साथ मजबूत और निर्णायक नेतृत्व में भारत के उत्थान से जोड़ते हुए कहा कि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे विश्वसनीय और सर्वोच्च रेटिंग वाले नेता के रूप में उभरे हैं।

केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता को अद्वितीय बताते हुए कहा कि यह जनता के विश्वास की एक सशक्त पुष्टि है। उन्होंने कहा कि सीमाओं के पार प्रशंसित, उनका नेतृत्व विश्वास जगाता है, विकास को गति देता है और भारत के वैश्विक कद को ऊंचा उठाता है।भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को सुरक्षित हाथों में बताते हुए कहा कि एक अरब से ज्यादा भारतीयों के प्रिय और दुनिया भर में लाखों लोगों के सम्माननीय प्रधानमंत्री मोदी मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल ट्रैकर में एक बार फिर शीर्ष पर हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को दुनिया भर में सर्वोच्च रेटिंग वाले और सबसे विश्वसनीय नेता बताया।उल्लेखनीय है कि इसी साल 4 से 10 जुलाई के बीच हुए एक सर्वे के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने 75 फीसदी समर्थन हासिल कर वैश्विक नेताओं में पहला स्थान प्राप्त किया है। वे अन्य प्रमुख नेताओं से काफी आगे हैं। इस सूची में दक्षिण कोरिया के ली जे-म्युंग 59 फीसदी के साथ दूसरे, अर्जेंटीना के जेवियर मिलेई 57 फीसदी के साथ तीसरे, और कनाडा के मार्क कार्नी 56 फीसदी के साथ चौथे स्थान पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 44 फीसदी समर्थन के साथ आठवें स्थान पर हैं, जबकि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी 40 फीसदी रेटिंग के साथ दसवें स्थान पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *