कोलकाता : कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कोलकाता के ईएम बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की है।
आसनसोल की विशेष सीबीआई कोर्ट में दाखिल पत्र में सीबीआई ने इस अस्पताल की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा करते हुए बताया है कि कोर्ट के निर्देश पर गुरुवार रात को ही अस्पताल में इलाजरत कोयला तस्करी के मुख्य सूत्रधार विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था। अस्पताल की ओर से गुरुवार रात को ही छुट्टी दे दी जानी थी। इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी और रिलीज लेटर भी मिल गया था लेकिन शुक्रवार सुबह तक विकास को अस्पताल से नहीं छोड़ा गया। यहां तक कि उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। केंद्रीय एजेंसी ने कहा है कि अस्पताल पर दबाव बनाया जा रहा है जिसकी वजह से विकास मिश्रा को नहीं छोड़ा जा रहा।
उल्लेखनीय है कि विकास को सीबीआई कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है लेकिन अस्पताल की ओर से टालमटोल करने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पा रही है।