Kolkata : असम पोंजी घोटाले के वांछित आरोपित को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

कोलकाता : सीबीआई ने एक बड़े पोंजी घोटाला मामले में वांछित आरोपित अजय कुमार उर्फ राजू गुप्ता को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार किया है। यह मामला असम में निवेशकों से भारी धोखाधड़ी से जुड़ा है, जहां गुप्ता ने कथित तौर पर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम वसूली थी।

सीबीआई अधिकारियों ने गुरुवार शाम इस गिरफ्तारी की जानकारी दी। आरोपित अजय कुमार ‘आइडल इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज’ का निदेशक था और उसने “आइडल इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड”, “आइडल इंडिया डिबेंचर ट्रस्ट” और “आइडल इंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड” जैसे नामों से विभिन्न स्कीमें चलाकर असम के लोगों से पैसे जमा किए थे। एजेंसी के अनुसार, गुप्ता ने इस धनराशि का कथित रूप से दुरुपयोग किया।

यह मामला सुप्रीम कोर्ट के नौ मई, 2014 के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया था। करीब आठ साल बाद, सीबीआई ने 22 दिसंबर, 2022 को गुवाहाटी में विशेष सीबीआई अदालत में अजय कुमार और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। लेकिन तब तक आरोपित फरार हो चुका था और लंबे समय से गिरफ्तारी से बचता फिर रहा था।

सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार, एजेंसी की टीम ने कोलकाता में उसकी मौजूदगी की जानकारी जुटाने के लिए काफी प्रयास किए और अंततः बुधवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे गुरुवार को कोलकाता के बारासात स्थित उत्तर 24 परगना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है। सीबीआई अब उसे गुवाहाटी की अदालत में पेश करेगी, जहां मामले की सुनवाई जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *