कोलकाता: विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आज पार्टी नेतृत्व के साथ राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की है। उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आपदा ने कृषि को बहुत नुकसान पहुंचाया है। राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति उदासीन है। मैं राज्यपाल के पास प्रभावित किसानों का मुद्दा उठाने आया हूं।
राज्य में तीन किसानों ने आत्महत्या कर ली है। पश्चिम मेदिनीपुर, मालदा, नक्सलबाड़ी में किसानों ने आत्महत्या कर ली है। महंगी कारों में सवार किसान नेताओं के साथ राज्य सरकार ने बैठक की है लेकिन प्रभावित किसानों की समस्या नहीं सुन रहे हैं। उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने के लिए टास्क फोर्स ने क्या किया है? राज्य को प्रभावित किसानों को आपातकालीन मुआवजा देना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि शुभेंदु अधिकारी सोशल मीडिया के जरिए भी किसानों के मुद्दे को उठाते रहे हैं और राज्य सरकार से उन्हें मुआवजा देने की मांग करते रहे हैं।