हुगली : हुगली जिले के कोननगर पुस्तक मेले के मंच पर रविवार रात तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता मदन मित्रा और बीजेपी के नेता प्रबीर घोषाल एक साथ दिखे। प्रबीर घोषाल की तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलें पिछले महीने तब तेज हो गई थीं जब तृणमूल के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में उनका एक लेख प्रकाशित हुआ था। उक्त लेख में घोषाल ने बीजेपी की नीतियों और नेताओं की आलोचना की थी। रविवार को प्रबीर घोषाल ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुस्तक मेले का मंच राजनीति के लिए नहीं है और वह उस मंच से राजनीतिक बातें नहीं करेंगे।
मदन मित्रा ने कहा कि प्रबीर घोषाल यदि आधिकारिक रूप से उनकी पार्टी में आते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रबीर घोषाल विधानसभा चुनाव के ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे और इन्होंने उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव भी लड़ा था। लेकिन चुनाव हारने के बाद से ही प्रबीर घोषाल को लगातार भाजपा के खिलाफ बयान देते हुए सुना गया था। रविवार को मदन मित्रा व अन्य तृणमूल नेताओं के साथ मंच साझा किए जाने के बाद से प्रबीर घोषाल के अधिकारिक रूप से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें और तेज हो गई हैं।