नयी दिल्ली : लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोरोना महामारी के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए सरकार से समय रहते उचित कदम उठाने की मांग की।
चौधरी ने सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने के बाद इस मामले को उठाते हुए कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन धीरे-धीरे पांव पसार रहा है, जो चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर के समय भी सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाए। इस वजह से दूसरी लहर के समय ज्यादा लोगों की जान गई।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को समय से पहले ही रोकने के लिए सरकार को जल्द से जल्द उचित और ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि लोगों को इस महामारी से बचाया जा सके।