कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट में कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की नियुक्ति संबंधी भारतीय जनता पार्टी की याचिका पर सुनवाई बुधवार को टल गई है। अब इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी।
दरअसल, हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति राजशेखर महंथा के एकल पीठ में मामले की सुनवाई बुधवार को होनी थी। इसके लिए केस को लिस्टेड भी किया गया था लेकिन कोर्ट ने सुनवाई को एक दिन के लिए टालते हुए गुरुवार का दिन तय किया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी ने केएमसी चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए पहले हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी। इसके बाद पार्टी ने हाई कोर्ट में याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए बुधवार के लिए लिस्टेड किया गया था। भाजपा का कहना है कि केएमसी चुनाव में कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसलिए केंद्रीय बलों की तैनाती होनी चाहिए।