कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे ही दी। यहां एक सात साल के बच्चे में संक्रमण की पुष्टि हुई है। पता चला है कि वह बच्चा एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से हैदराबाद होते हुए कोलकाता आया है। बुधवार सुबह उसमे ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पता चला है कि हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही बच्चे की कोरोना जांच की गई थी। पीड़ित बच्चा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतरा था जहां जांच के बाद वे अंतर राज्यीय विमान पकड़कर कोलकाता आ गये।
बुधवार को तेलंगाना स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि उस बच्चे में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी बंगाल स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। हालांकि राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से फिलहाल इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन एक सूत्र ने बताया है कि उस बच्चे की सेहत पर निगरानी रखी गई है तथा उसका इलाज चल रहा है।