हुगली : हुगली जिले के भद्रेश्वर में स्थित विक्टोरिया जूट मिल प्रबंधन ने बुधवार को कारखाने के गेट पर अनिश्चितकालीन कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया। इसकी वजह से यहां काम करने वाले हजारों स्थायी और अस्थायी श्रमिक बेरोजगार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत सोमवार से ही प्रबंधन और श्रमिकों के बीच विवाद चल रहा था। प्रबंधन कारखाने को दो शिफ्ट में चलाना चाहता था। लेकिन श्रमिक प्रबंधन के इस फैसले को मानने को तैयार नहीं थे इसलिए श्रमिकों ने कारखाने में काम ठप किया हुआ था। दो दिन बीतने के बाद भी जब प्रबंधन और श्रमिकों के बीच का गतिरोध समाप्त नहीं हुआ तो प्रबंधन ने कारखाने के गेट पर बुधवार को अनिश्चितकालीन कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया।
कंपनी में मान्यता प्राप्त श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधियों का कहना है कि वे कारखाने में पुनः उत्पादन शुरु करवाने के लिए प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क में है। बातचीत चल रही है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।