बशीरहाट : उत्तर 24 परगना के बशीरहाट महकमा के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत भारत-बांग्लादेश हकीमपुर सीमा पर जवानों ने 5 लाख रुपये की चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह युवक बाइक के पहियों में चांदी छिपाकर ले जा रहा था।
बताया गया कि बीएसएफ ने गुरुवार तड़के सीमा पर गश्त के दौरान संदेह के आधार पर सीमा की ओर जा रहे एक बाइक सवार को पूछताछ के लिए रोका। उसकी बातों में विसंगतियां पाए जाने के बाद 112वीं बटालियन के जवानों ने शख्स की तलाशी ली। जवानों ने बाइक के पहियों में छिपाकर रखी चांदी को बरामद की। बाइक के पहियों से 10 किलो 950 ग्राम चांदी बरामद हुई है।
इस पर गांव दहरकांडा निवासी मोजफ्फार को गिरफ्तार कर लिया गया। बीएसएफ के मुताबिक जब्त चांदी का बाजार मूल्य करीब 5 लाख 19 हजार 252 रुपये है। प्रारंभिक अनुमान है कि युवक चांदी को तस्करी करके बांग्लादेश ले जा रहा था। जवानों ने जब्त चांदी और बाइक को तेंतुलिया कस्टम विभाग को और आरोपित को स्वरूपनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है।