कोलकाता : राज्य चुनाव आयोग ने राज्य प्रशासन को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए होने वाले मतदान के दौरान किसी भी तरह की कोई हिंसक घटना को रोकने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि मतदान प्रक्रिया किसी भी तरह से बाधित न हो और भयमुक्त माहौल में लोग घरों से निकलकर वोटिंग कर सकें, इसके लिए कोलकाता पुलिस आयुक्त, राज्य पुलिस महानिदेशक को राज्य चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा राज्य के मुख्य सचिव हरे कृष्ण द्विवेदी को भी राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त ने महानगर कोलकाता की चौहद्दी में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने की हिदायत दी है। इस बात की सतर्कता विशेष तौर पर बरती जा रही है कि चुनाव से पहले कोलकाता में किसी भी तरह से आपराधिक तत्व ना घुस सकें और चुनाव प्रक्रिया बाधित ना हो।
कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चुनावी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां अंतिम चरणों में है। निकाय चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के चलते प्रशासन विशेष तौर पर सजगता बरत रहा है। उम्मीद की जा रही है कि शांतिपूर्वक और भयमुक्त माहौल में ही चुनाव संपन्न होगा। हालांकि भारतीय जनता पार्टी अभी भी सुरक्षा के लिए केंद्रीय वाहिनी की तैनाती की मांग पर अड़ी हुई है।