कोलकाता : कोलकाता नगर निगम के मतदान की सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि कोलकाता के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए जाये। इस आदेश से यह निश्चित हो गया कि सिपाहियों और हवलदारों की तैनाती मतदान केंद्रों के आसपास ही होगी लेकिन केंद्र पर नहीं हो सकेगी।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कोलकाता के सभी चार हजार 842 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले कर्मचारी बंदूकधारी होंगे और मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र जांचने से लेकर अंदर मतदान करने जाने देने की अनुमति देने वाले तक सभी कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस के अधिकारी होंगे। इस आदेश के बाद मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे के बाहर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य पुलिस के सिपाही हवलदार और अन्य रैंकों के अधिकारियों को दी जाएगी।
कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि नगर निगम चुनाव में सुरक्षा के लिए 23 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।